आपको बता दे की अरमान मलिक यूट्यूब पर काफी ज्यादा फेमस हैं और उनको अपनी दोनों बीवियों के साथ बिग्ग बॉस मे हैं । उनको जल्द ही जेल जाना पड़ेगा क्यूंकी उनपर एक छोटी बच्ची का रेप करने का आरोप हैं। आपको बता दे की इसका खुलासा कोई और नहीं उसी के गाँव के एक आदमी ने किया हैं,पूरी बात जानने के लिए आगे पढे….
Table of Contents
अरमान मलिक पर क्या हैं आरोप ?
आपको बता दे की अरमान मलिक काफी कान्ट्रवर्सी के लिए जाने जाते हैं साल 2019 मे अरमान मलिक पर एक और कान्ट्रवर्सी हुई थी जो की काफी फेमस हैं, उस समय अरमान मलिक उतना फेमस नहीं थे पर कान्ट्रवर्सी के चक्कर मे उनको जेल भी जानी पड़ी थी। उस कान्ट्रवर्सी मे अरमान मलिक पर 11 साल की बच्ची से रेप करने का आरोप लगा था जिसके कारण अरमान मलिक को जाईल भी जाना पद था और उनपर F.I.R भी दर्ज हुई थी। लेकिन बाद मे उनको रिहाई भी मिल गई थी क्यूंकी वो बेगुनाह साबित हो गए थे।
अरमान मलिक को क्यू जाना पड़ा था जेल ?
आपको बता दे की अरमान मलिक कोरोना के बाद से यूट्यूब पर फेमस हुए थे लेकिन उसके पहले कोई उनको जनता भी नहीं था। 2019 मे अरमान मलिक पर एक छोटी सी बच्ची से रेप करने का आरोप लगा था जिसके कारण उनपर F.I.R भी हुआ था जिसके बाद उनको जेल भी जाना पड़ा था। लेकिन बाद मे उनपर से सारे जुर्म हट गए और वो बेगुनाह साबित हो गए।
Read more :Bigg boss मे कृतिका ने किया खुलासा बोली पायल रिश्ता तोड़ना चाहती थी
कौन है बिग्ग बॉस कन्टेस्टन्ट अरमान मलिक ?
आपको बता दे की अरमान मलिक एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उनका जन्म हरियाणा के एक छोटे से गाँव मे हुआ था। वो यूट्यूब पर vlogging करने के लिए फेमस हैं,और अरमान मलिक एक प्रमुख यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो अपनी फिटनेस और फैमिली व्लॉग्स के लिए जाने जाते हैं। उनके चैनल “Family Fitness” पर उन्हें उनके परिवार के साथ फिटनेस संबंधित विडिओ डालते हैं सिर्फ इतना ही नहीं उनकी दो दो बीवीया है। उन्होंने पहली शादी 2011 मे की थी आउए दूसरी शादी अपनी पत्नी के बेस्टफ्रेंड से 2017 मे किया था। उन्होंने दूसरी शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन भी कराया था, वो हिंदु से इस्लाम धर्म मे पर्वर्तित हो गए । और उनके दोनों बीवियों से चार बच्चे भी हैं, दो बच्चे पहले बीवी पायल और दो बच्चे दूसरी बीवी कृतिका से है।
अरमान मलिक की कैसे हुई बिग्ग बॉस मे एंट्री ?
आपको बता दे की अरमान मलिक यूट्यूब पर काफी ज्यादा फेमस हैं और सिर्फ यह ही नहीं उनकी दो बीविया हैं जिसके चलते वो काफी ज्यादा फेमस हैं। अरमान मलिक का बिग्ग बॉस मे जाने का सबसे बड़ा कारण यह हैं की बिग्ग बॉस मे पहली बार कोई आदमी अपनी दो बीवियों के साथ गया हैं और ये बिग्ग बॉस के लिए काफी इंटेरेस्टइंग हैं इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। अरमान मलिक के लिए एक अच्छा मौका भी था अपने आप को और ज्यादा फेमस करने का जैसे एलविष यादव और फूकर इंसान हुए थे ।
मापदंड | जानकारी |
---|---|
पूरा नाम | अरमान मलिक |
पेशा | यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर |
यूट्यूब चैनल का नाम | “Family Fitness” |
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स | 5 मिलियन+ (2024 तक) |
यूट्यूब चैनल की सामग्री | फिटनेस, व्लॉग्स, परिवारिक जीवन, चुनौतियाँ |
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स | 1 मिलियन+ |
जन्म तिथि | 15 दिसंबर 1990 |
जन्म स्थान | हरियाणा , भारत |
शिक्षा | स्नातक (फिटनेस और न्यूट्रिशन में विशेषता) |
प्रमुख वीडियो | फैमिली फिटनेस चैलेंज, लाइफस्टाइल व्लॉग्स |
पहली वीडियो | “Fitness Tips for Beginners” (2018) |
वायरल वीडियो | “Family Workout Routine” |
विवाहिक स्थिति | विवाहित (पत्नी: पायल मलिक और कृतिका मलिक ) |
बच्चे | चार बच्चे हैं |
शौक | फिटनेस, ट्रेवलिंग, फोटोग्राफी, vlogging |
प्रमुख उपलब्धियाँ | गोल्डन प्ले बटन (यूट्यूब), फिटनेस मॉडलिंग |
विशेषताएँ | फिटनेस गाइडेंस, प्रेरणादायक जीवनशैली |
सामाजिक कार्य | फिटनेस कैम्प्स, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान |
अरमान मालिक को सना मकबूल ने किया पर्दाफास ?
बिग्ग बॉस ने सना मकबूल ने अरमान मलिक से पुचः की अगर पायल मलिक दूसरी शादी करके आते तो क्या आप उन्हे अपनाते जैसे आपने किया हैं तभी अरमान मलिक ने कहा हैं की मैं उसे घर से बाहर निकाल देता।
अरमान मलिक के कितने बीविया हैं ?
अरमान मलिक के दो दो बीवीया हैं जिसमे पहली बीवी का नाम पायल मलिक है और दूसरी बीवी का नाम कृतिका मलिक हैं।
अरमान मलिक के कितने बच्चे हैं ?
अरमान मलिक के चार बच्चे हैं दो बच्चे पायल मलिक से हैं और दो बच्चे कृतिका मलिक से हैं।